Photo Cutting And Copying In Photoshop In Hindi

फोटोशोप में फोटो को कट करना और पेस्ट करना.
विंडोज आधारित अन्य प्रोग्रामो की तरह ही आप फोटोशॉप (Photoshop) में भी चित्र या उनके भागो को काट (Cut) या नक़ल (Copy) करके चिपका (Paste) कर सकते है ! ये आदेश अन्य प्रोग्रामों की तरह Edit मेनू में पाए जाते है ! इनके लिए आप क्रमशः Ctrl+X, Ctrl+C, Ctrl+V शॉर्टकट आदेश भी दे सकते है.

इन सुविधाओं का उपयोग करके आप चित्र से कोई वस्तु लेकर दुसरे चित्र पर चिपकाकर मनचाहा तीसरा चित्र बना सकते है, निचे दिए गए चित्र में से हमने Lasso Tool की मदद से एक लड़के का चित्र लिया है.

उस चित्र को खोलिये जिसमे लड़के का फोटो है !
ऊपर बताई गई विधियों में से किसी भी उचित विधि से लड़के के चित्र को चुन लीजिए !
Edit मेनू में Copy आदेश दीजिए अथवा कण्ट्रोल के साथ(Ctrl+C) बटन दबाएँ, इससे वह चित्र क्लिपबोर्ड में नक़ल हो जायेगा !

अब उस प्राकर्तिक दृश्य वाले चित्र को खोलिये जिस पर लड़के का फोटो चिपकाना है !
Edit मेनू में Paste आदेश दीजिए अथवा कण्ट्रोल के साथ (Ctrl+V) बटन दबाएँ , इससे वह चित्र क्लिपबोर्ड से उस चित्र पर पेस्ट कर दिया जायेगा !

टूल बॉक्स में से मूव टूल को क्लिक करके उस फोटो को माउस पॉइंटर द्वारा पकड़कर सरकाईए और चित्र में उचित स्थान पर सेट किजिये !
पीछे बताई जा चुकी विधि से इस चित्र को सुरक्षित कर दीजिए !

Also Read: अपने PEN-DRIVE की SPEED कैसे बढ़ाएं !

यदि फोटोशॉप पर कार्य करते हुए आपको किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अपना कमेंट निचे डालें या सम्पर्क डिब्बे की मदद से मुझे अपनी समस्या भेजें जल्दी ही आपसे सम्पर्क करूँगा.

Post a Comment

1 Comments


  1. Good Post, I am a big believer in posting comments on sites to let the blog writers know that they’ve added something advantageous to the world wide web satta matka and satta matka ank and satta matka guessing..

    ReplyDelete